Home SPORTS VIDEO:43 वर्षीय वसीम जाफर की आतिशी बल्लेबाजी, बाउंड्रीज की हैट्रिक लगा रचा इतिहास

VIDEO:43 वर्षीय वसीम जाफर की आतिशी बल्लेबाजी, बाउंड्रीज की हैट्रिक लगा रचा इतिहास

0
VIDEO:43 वर्षीय वसीम जाफर की आतिशी बल्लेबाजी, बाउंड्रीज की हैट्रिक लगा रचा इतिहास

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए और इंडिया महाराजा को 194 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। इस दौरान वसीम जाफर और नमन ओझा की जोड़ी से एक तेज़तर्रार शुरुआत की जरूरत थी लेकिन ओझा सस्ते में ही आउट हो गए।

ओझा के आउट होने के बाद वसीम जाफर ने पारी को संभाला और अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। जाफर ने इस मैच में जिस अंदाज़ में बैटिंग की फैंस ने शायद ही ऐसी जाफर को कभी ऐसे अंदाज़ में खेलते हुए देखा होगा। जाफर ने अपनी 25 गेंदों की पारी में 7 स्टाइलिश चौके लगाए और आउट होने से पहले 35 रन बनाए।

इस दौरान जाफर का स्ट्राइक रेट भी 140 का रहा जोकि उनकी पारी की आक्रामकता को दिखाने के लिए काफी है। हालांकि, मोहम्मद रफीक की गेंद पर आउट होने से पहले वो 35 रन बना चुके थे और अपने अर्द्धशतक से चूकने का मलाल उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था।

https://youtu.be/L3WVB6qJ0Rs

वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2022 के चौथे मैच में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले 250 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 69 रन बनाए। बाद में गेंदबाजी करते हुए इंडिया महाराजास के कप्तान मोहम्मद कैफ और धुआंधार बल्लेबाज यूसुफ पठान के विकेट झटक लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here