रोवमैन पोवेल (Rovman Powel) के तूफानी शतक के दम पर वेस्टइंडीज (West Indies) ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 मैच में 20 रन से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 224 का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 204 रन बनाए. रोवमन पॉवेल को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया है यह मैच हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा.
मैच में दोनों ही टीमों ने 200 रन का आंकड़ा पार किया और खूब चौके-छक्के जड़े. वेस्टइंडीज के रोवमैन पोवेल (Rovman Powel) ने ही अकेले 10 छक्के जड़कर शतक पूरा किया. मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड टीम का यह फैसला सही साबित हुआ और मेजबान टीम ने ब्रैंडन किंग (10) के रूप में 11 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया.
इसके बाद शाई हॉप भी जल्दी पवेलियन लौट गये. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये रोवमन पॉवेल ने निकोलस पूरन (43 गेंदों में 70 रन) के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी निभाई. पॉवेल ने 53 गेंदों में 10 छक्के जड़ते हुए 107 रन की तूफानी पारी खेली.
निचले क्रम में रोमारियो शेफर्ड ने 5 गेंदों में 11 रन बनाए. जवाब में 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. इसके बाद इंग्लैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.
इस तरह इंग्लैंड 20 ओवर में 204/9 का स्कोर बनाकर 20 रन से हार गया. वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 3 विकेट हासिल किये. वहीं पॉवेल ने एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में युवराज सिंह और गेल को पीछे छोड़ा.