Home SPORTS अगर IPL में खेलें युसूफ पठान-इरफान पठान, तो ये 3 टीमें लगा सकती है करोड़ों का दाव

अगर IPL में खेलें युसूफ पठान-इरफान पठान, तो ये 3 टीमें लगा सकती है करोड़ों का दाव

0
अगर IPL में खेलें युसूफ पठान-इरफान पठान, तो ये 3 टीमें लगा सकती है करोड़ों का दाव

आईपीएल 2022 को लेकर सभी फैंस बहुत उत्साहित हैं. अगले महीने होने जा रही आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले टूर्नामेंट को लेकर बड़ी खबरों का सिलसिला पहले से ही आना शुरू हो गया है.

अब इसी कड़ी में आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने अपनी टीम के नाम का ऐलान कर दिया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने कुछ ही दिन पहले केएल राहुल को आधिकारिक तौर पर अपना कप्तान बनाने का फैसला किया था. आपको बता दें पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर काफी पहले से ही बतौर मेंटोर टीम से जुड़ चुके थे.

टीम इंडिया को अफ्रीका दौरे पर करारी हार मिली, जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है. वहीं oman में खेली जा रही लीजेंड्स लीग में पठान बंधुओं के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

Yusuf Pathan stars as India Legends emerge champions | Cricket News |  Onmanorama

फैंस अब फिर से पठान बंधुओं की वापसी की मांग कर रहे हैं. कुछ फैंस चाहते हैं की युसूफ पठान और इरफान पठान पहले की तरह आईपीएल में अपना जौहर दिखाए. हालांकि ये काफी मुश्किल काम है. अगर इन दोनों भाइयों की वापसी होती है तो कोलकाता, हैदराबाद और लखनऊ की टीम इन दोनों पर दाव लगा सकती है.

हालांकि पठान बन्धुओं की अब वापसी नामुमकिन सी नजर आ रही है. वहीं आईपीएल की नई टीम का गोइनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोएनका ने नाम का ऐलान कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here