वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद काटें का रहा . अंतिम ओवर हाईवोल्टेज टक्कर के बीच इंग्लैंड ने एक रन से यह मुकाबला जीत लिया. इस मैच में वेस्टइंडीज के अकील हौसेन ने अंतिम ओवर में 28 रन ठोके. इस दौरान उन्होने इंग्लैंड के शाकिब महमूद की गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाए.
इंग्लैंड से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19 ओवर में 152 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी. ऐसे में यह मैच पूरी तरह इंग्लैंड की झोली में जा चुका था. लेकिन आकिल हौसेन ने 28 रन ठोकर इंग्लैंड की जीत को फीका कर दिया. आकिल ने इस ओवर में 0, 1w, 4, 4,1w,6,6,6 की मदद से 28 रन बना डाले. हांलकी इस बावजूद टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल में लग सकती है बड़ी बोली
वेस्टइंडीज के 28 वर्षीय अकील हौसेन की गिनती कंजूस गेंदबाजों में होती है. ऐसे में उन पर आईपीएल नीलामी में टीमें बड़ा दांव लगा सकती है. वह कैरोबियाई प्रीमियर लीग में शाहरूख खान की त्रिनिडाड नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं. इसके अलावा बारबडोस रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं. अकील बांगलादेश प्रीमियर लीग में ढाका वॉरियर्स का हिस्सा हैं.
अकील हुसैन ने 12 वनडे मैचों में 4.28 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम 55 रन दर्ज हैं. वहीं टी20 में उन्होने 15 मैच में 6.59 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं. उन्होने 56 रन बनाए हैं.