Home SPORTS ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मचाया हाहाकर, 72 गेंदो पर ठोके 237 रन, 20 चौके 24 छक्के लगाकर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मचाया हाहाकर, 72 गेंदो पर ठोके 237 रन, 20 चौके 24 छक्के लगाकर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जी

0
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मचाया हाहाकर, 72 गेंदो पर ठोके 237 रन, 20 चौके 24 छक्के लगाकर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जी

क्रिकेट को अनिश्चताओं का खेल कहा जाता है. इस खेल में कब क्या हो जाए कहना मुश्किल होता है. कई बार ऐसे मौके आते हैं जब गेंदबाज या बल्लेबाज रंग में होता है और विपक्षी खेमे की धज्जीयां उड़ानें में कोई कसर नहीं छोड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही क्रिकेट लीग में जहां बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान विपक्षी गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया और 329.1 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 72 बॉल पर 237 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली डाली.

दरअसल इस बल्लेबाज का कोहराम ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट लीग में देखने को मिला. जहां कैंपरवेल मैगपाइस और किंग्स्टन हॉथोर्न के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. ये मैच 50 ओवरों का था, लेकिन कैंपरवेल मैगपाइस के इस सलामी बल्लेबाज (क्रिस थेवलिस) ने यहां टी20 से भी तेज बल्लेबाजी की और 72 बॉल का सामना करते हुए 20 चौके और 24 छक्के लगाते हुए अकेले ही 237 रन ठोक दिये. क्रिस ने इस दौरान अपना दोहरा शतक सिर्फ चौके और छ्क्के की मदद से ही बना लिया. क्रिस थेवलिस की इस आतिशी पारी के दम पर टीम ने कुल 441 रनों का स्कोर खड़ा किया .

इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स्टन की टीम प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाई और लक्ष्य का आधा स्कोर भी नहीं बना सकी. उन्होंने 8 विकेटों के नुकसान पर सिर्फ 203 रन ही बना सकी और 238 रनों के बड़े अंतर से मैच को हार गई.

बता दें कि क्रिस थेवलिस की इस आतिशी पारी के दौरान उन्हें एक बार किस्मत का भी साथ मिला. हालांकि उसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि ये मौका भी गेंदबाज ने तब बनाया जब क्रिस 236 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. क्रिस का ये स्कोर विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट में छका सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मॉर्गन पर्सन क्लार्क(254) के नाम हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here