Home SPORTS IPL 2022 में यूसुफ पठान की वापसी संभव!, केकेआर ने किया ये ट्वीट, 10 साल बाद दिखा तूफानी अवतार

IPL 2022 में यूसुफ पठान की वापसी संभव!, केकेआर ने किया ये ट्वीट, 10 साल बाद दिखा तूफानी अवतार

0
IPL 2022 में यूसुफ पठान की वापसी संभव!, केकेआर ने किया ये ट्वीट, 10 साल बाद दिखा तूफानी अवतार

IPL 2022 में यूसुफ पठान की वापसी संभव!, केकेआर ने किया ये ट्वीट, 10 साल बाद दिखा तूफानी अवतार.

विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने बीते गुरूवार को लीजेंड क्रिकेट लीग में धमाकेदार पारी खेल डाली. उन्होने इंडिया महाराजा की तरफ से खेलते हुए एशिया लॉयंस के खिलाफ 40 गेंदो पर 80 रन बनाए. पिछले दो सालों से आईपीएल से बाहर चल रहे यूसुफ पठान की इस पारी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया. इस मैच में पठान ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए.

यूसुफ पठान की इस पारी के बाद आईपीएल फ्रेचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ट्वीट किया. ट्वीट के साथ दो फोटो शेयर किए गये हैं.

जिसमें उन्होने इस पारी की तुलना 2012 में उनके द्वारा आईपीएल में खेली गई विस्फोटक पारी से की है. 2012 में हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ यूसुफ पठान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदो पर 72 रन बनाए थे. उन्होने गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए केकेआर की जीत दिलाई थी.

केकेआर के इस ट्वीट के बाद उनके फैन द्वारा कई कमेंट किए गए. जिसमें केकेआर टीम में शामिल करने की बात कही गई है. एक फैंस ने लिखा है कि हमें अभी तक यूसुफ पठान का कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला है, जो किसी भी वक्त मैच पलट सकता है. इस यूजर्स ने शाहरूख खान से ऑक्शन मे यूसुफ को टीम में शामिल करने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here