IPL 2022 में यूसुफ पठान की वापसी संभव!, केकेआर ने किया ये ट्वीट, 10 साल बाद दिखा तूफानी अवतार.
विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने बीते गुरूवार को लीजेंड क्रिकेट लीग में धमाकेदार पारी खेल डाली. उन्होने इंडिया महाराजा की तरफ से खेलते हुए एशिया लॉयंस के खिलाफ 40 गेंदो पर 80 रन बनाए. पिछले दो सालों से आईपीएल से बाहर चल रहे यूसुफ पठान की इस पारी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया. इस मैच में पठान ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए.
यूसुफ पठान की इस पारी के बाद आईपीएल फ्रेचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ट्वीट किया. ट्वीट के साथ दो फोटो शेयर किए गये हैं.
किस-किस ने देखा @iamyusufpathan smashing 80 off 40 in Legends League Cricket last night?
ব্যাপক ব্যাটিং against a bowling attack including Shoaib Akhtar, Muralitharan, Umar Gul and others.
10 Years apart – Smashing it then, smashing it STILL! 🔥#Cricket #YusufPathan #KKR pic.twitter.com/x1GFMUKgtQ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 21, 2022
जिसमें उन्होने इस पारी की तुलना 2012 में उनके द्वारा आईपीएल में खेली गई विस्फोटक पारी से की है. 2012 में हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ यूसुफ पठान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदो पर 72 रन बनाए थे. उन्होने गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए केकेआर की जीत दिलाई थी.
Yar hum log ko abhi tak ke Yusuf Pathan ka replacement nahi mila
Jo kabhi bhi match palta sakta hoo
Lekin is baar ke auction me maoka hai SHAHRUKH KHAN from Tamil Nadu yaar is ko action me lo match winner hai ye— S H A D A B (@Shadab8788) January 21, 2022
केकेआर के इस ट्वीट के बाद उनके फैन द्वारा कई कमेंट किए गए. जिसमें केकेआर टीम में शामिल करने की बात कही गई है. एक फैंस ने लिखा है कि हमें अभी तक यूसुफ पठान का कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला है, जो किसी भी वक्त मैच पलट सकता है. इस यूजर्स ने शाहरूख खान से ऑक्शन मे यूसुफ को टीम में शामिल करने की अपील की है.