Home SPORTS वर्षों से जिस टीम के कप्तान थे विराट कोहली, अब पाक के बाबर आजम ने छीनी उनकी कप्तानी

वर्षों से जिस टीम के कप्तान थे विराट कोहली, अब पाक के बाबर आजम ने छीनी उनकी कप्तानी

0
वर्षों से जिस टीम के कप्तान थे विराट कोहली, अब पाक के बाबर आजम ने छीनी उनकी कप्तानी

कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा क्या दिया अब उनसे ICC ने भी टीम की बागडोर वापिस ले ली है. गौरतलब है कि विराट कोहली ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर के पिछले 4 बार से लगातार हर साल कप्तान चुने जा रहे थे.

हालांकि इस बार पूर्व भारतीय कप्तान कोहली से वह तमगा छिन गया है. हालांकि इसकी एक बड़ी वजह भारतीय टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया जाना रहा. साल 2016 से 2019 तक हर साल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साल की सर्वश्रेष्ठ ICC वनडे टीम के कप्तान रहे.

ICC ने वर्ष 2020 में इस टीम का चयन नहीं किया था. हालांकि 2021 में जब क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने ये टीम चुनी तो कप्तानी में बदलाव देखने को मिला. ICC (आईसीसी) ने विराट कोहली की जगह पाक टीम के कप्तान बाबर आजम को इस बार अपनी ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना है.

विराट कोहली के बाद कौन होगा आरसीबी का अगला कप्तान, साउथ अफ्रीका के दिग्गज  डेल स्टेन ने बताया

पाक क्रिकेटर बाबर आजम को ICC ने T20 टीम ऑफ द ईयर की भी कमान भी सौंपी है. पिछले 13 साल में 12 बार ICC ने वनडे टीम का चुनाव किया हिया. जिसमें 9 बार उस टीम के कप्तान भारतीय चुने गए.

आपको बता दें सबसे ज्यादा 5 बार ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है. वहीं 4 बार कप्तान बनकर विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं. इनके अलावा रिकी पॉन्टिंग (2010), एबी डिविलियर्स (2015) और बाबर आजम (2021) एक-एक बार कप्तान बन चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here