बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 (Bangladesh Premier League 2022) का आगाज हो चूका है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 के अब तक 04 मुकाबले खेले जा चुके हैं. बीते शुक्रवार को इस लीग में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दूसरे मुकाबले की हो रही है.
दरअसल बीपीएल के दूसरे मुकाबले में मिनिस्टर ग्रुप ढाका का मैच Chattogram Challengers से हुआ. Chattogram Challengers ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेटके नुकसान पर 161 रन बनाये. जवाब में मिनिस्टर ग्रुप ढाका की टीम 131 रन पर सिमट गयी. मिनिस्टर ग्रुप ढाका की तरफ से तमीम इकबाल ने 45 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 52 रन की पारी खेली.
इससे पहले एक मैच में शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 04 ओवर में महज 8 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. मिनिस्टर ग्रुप ढाका और खुलना टाइगर्स के बीच मीरपुर (Mirpur) स्थित शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था.
इस मुकाबले में खुलना टाइगर्स के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने टॉस जीतकर मिनिस्टर ग्रुप ढाका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. ढाका की टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए रसेल को मेहदी हसन ने रन आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई.