ओमान में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में 22 जनवरी 2022 की रात इंडिया महाराजास को शिकस्त का सामना करना पड़ा. अल अमीरात के अली अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) पर खेले गए मैच में वर्ल्ड जॉयंट्स ने इंडिया महाराज की टीम को 3 विकेट से मात दी.
मैच में भारत की ओर से विकेटकीपर 38 साल के नमन ओझा (Naman Ojha) ने 15 चौके और 9 छक्के की मदद से 69 गेंद में 140 रन की पारी खेली. हालांकि मैच के आखिर में इमरान ताहिर ने रौद्र रूप दिखाते हुए 18 गेंद पर फिफ्टी जड़कर अपनी टीम को हार के मुंह से निकालकर जीत दिलाई.
LLC के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंडिया महाराजास (India Maharajas) की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जॉयंट्स (World Giants) ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
नमन ओझा को उनकी जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. टीम इंडिया की तरफ से मुनाफ पटेल ने 2 विकेट भी अपने नाम किए.वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए.