ओमान में खेली जा रही Legends League Cricket के दूसरे मैच में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी. मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 205-7 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जवाब में एशिया लायंस की टीम ने इस स्कोर को 4 विकेट खोकर 19.2 ओवर में अर्जित कर जीत दर्ज की. एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले वर्ल्ड जायंट्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
एशिया लायंस के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की शुरुआत खराब रही और उन्होंने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज केविन पीटरसन (11 गेंदों में 14 रन) का विकेट गंवा दिया. यहां से केविन ओ’ब्रायन ने एक छोर संभालते हुए 46 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेली.
वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवर में 205-7 का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया लायंस की सधी हुई शुरुआत हुई. दूसरे विकेट के लिए तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने 88 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.