20 जनवरी को खेले गये Legends League Cricket के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजास (India Maharajas) ने एशिया लायंस (Asia Lions) को 6 विकेट से शिकस्त दी.
टीम इंडिया (Team India) की अविश्वसनीय जीत के हीरो पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) रहे, जिनकी 80 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर इंडिया महाराजास ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की. 80 रनों की पारी खेलने वाले युसूफ पठान को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.
इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी में भी आकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मैच में जीत दर्ज करने के बाद छोटे भाई इरफ़ान पठान अपने भाई और मैच के हीरो रहे युसूफ पठान के पास गए. इरफान पठान ने वीडियो में युसूफ से पुछा कि ‘कैसा महसूस कर रहे हो भाई और कितना अभ्यास किया था ?
जिसपर युसूफ ने जवाब दिया और कहा कि अच्छा महसूस हो रहा है और मैंने अभ्यास के तौर पर दो महीने बाद 3 से 4 सेशन बल्लेवाजी की. हालांकि मैंने दो सेशन लगातार किये थे, जिसमें एक 30 मिनट और दूसरा 40 मिनट का था.