इंडिया महाराज का मैच एशिया की टीम से हुआ. मैच में भारतीय टीम ने 20वें ओवर में 179 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की. आपको बता दें ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) का धमाकेदार आगाज हुआ.
पहले ही मैच में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस (India Maharajas vs Asia Lions) की टीम को मात दी. इस मैच में इंडिया महाराजा के लिए इरफान पठान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
हालांकि, एशिया लायंस की पारी के 10वें ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने क्रिकेट प्रेमियों के पुराने दिनों की याद ताजा कर दी. अगर आपको याद हो कि 2006 में पाक के दौरे पर इरफान पठान ने एक टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली थी.
लगभग 16 साल बाद, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कुछ ऐसा ही किया. इस बार ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) के दौरान अपनी स्विंग का जादू बिखेरते हुए एक ही ओवर में दो विकेट लिए.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) लीग के पहले मैच में पठान का पहला शिकार मोहम्मद हफीज थे जिन्होंने बैकवर्ड पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे मुनाफ पटेल के हाथ में चली गई. इसके बाद उसी ओवर में, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाक के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच करवाया.
Irfan Pathan showed glimpses of his old self as he took 2 in an over in the season opener!
Watch Legends League Cricket from 20th-29th of Jan only on Sony Sports Network#SirfSonyPeDikhega #LegendsLeagueCricket #LLC #Legend #Cricket #Pathan pic.twitter.com/Sd2REX1NPO
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) January 21, 2022
आपको बता दें कि 2006 में पाक दौरे पर पठान ने युसूफ को हर मैच में पवेलियन की राह दिखाई दी थी. हैट्रिक के दौरान भी पठान ने युसूफ को आउट किया था.