इंडिया महाराज का मैच एशिया की टीम से हुआ. मैच में भारतीय टीम ने 20वें ओवर में 179 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की. आपको बता दें ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) का धमाकेदार आगाज हुआ.
पहले ही मैच में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस (India Maharajas vs Asia Lions) की टीम को मात दी. एशिया लायंस की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए थे. जीत के लक्ष्य को इंडिया महाराजा की टीम ने 20वें ओवर में हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की तरफ से युसूफ पठान ने 40 गेंद में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान पठान ने 5 छक्के और 9 चौके लगाए. इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे मोहम्मद कैफ ने भी 42 रन बनाए. आपको बता दें सहवाग की अनुपस्थिति में कैफ को कप्तानी करने का मौका मिला.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस के लिए उपुल थरंगा ने 66 और कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने 44 रन की पारी खेली. इंडिया महाराजा की तरफ से तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने 3 और इरफान पठान ने 2 विकेट हासिल किए.