आईसीसी ने साल 2021 की बेस्ट वनडे इंटरनेशनल टीम की घोषणा की है. इस टीम का कप्तान बाबर आज़म को बनाया गया है. इसमें बांग्लादेश के तीन क्रिकेटर को जगह मिली है. इसके अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और श्रीलंका के दो-दो खिलाड़ी हैं. वहीं टीम इंडिया के एक भी खिलाड़ी का नाम इसमें शामिल नहीं है.
इस टीम के कमान बाबर आज़म को दी गई है. इसके पाकिस्तान के फखर जमान को जगह दी गई है. बाबर आज़म का टी20 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. बाबर ने 2021 में इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया.
वनडे टीम बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे. इनमें ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, तेज गेंदबाज मुस्तजीफुर रहमान और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम शामिल हैं. शाकिब ने पिछले साल 9 मैचों में 277 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी चटकाए. रहीम के बल्ले से भी 9 पारियों में 407 रन देखने को मिले और रहमान ने 10 मैचों में 18 विकेट झटके.
पिछले साल 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग (705) को भी टीम में चुना गया है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (20) जिन्होंने 2021 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लिए भी वह लिस्ट में शामिल है.
ICC की टीम ऑफ द ईयर : पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), यानेमन मालन (सा. अफ्रीका), बाबर आजम (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), रैसी वान डेर डूसेन (सा. अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश), वानिन्दु हसरंगा ( श्रीलंका), मुस्तजीफुर रहमान (बांग्लादेश), सिमी सिंह (आयरलैंड) और दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका)।