आईसीसी ने साल 2021 की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल टीम की घोषणा की है. इस टीम का कप्तान बाबर आज़म को बनाया गया है. इसमें साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के तीन-तीन क्रिकेटर को जगह मिली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो और इंग्लैंड,श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ी हैं. वहीं टीम इंडिया के एक भी खिलाड़ी का नाम इसमें शामिल नहीं है.
इस टीम के कमान बाबर आज़म को दी गई है. इसके अलााव मोहम्मद रिजवान और शाहिन अफरीदी को टीम में शामिल किया गया है. बाबर आज़म का टी20 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. बाबर ने 2021 में इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया औऱ टी-20 वर्ल्ड कर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. बाबर ने 29 मैचों में 37.56 की औसत से 939 रनाए, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक जड़े.
बाबर के साथ इस टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में साउथ अफ्रीका के एडम मोर्कम और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है. रिजवान ने साल 2021 में 29 मैच में 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए थे. वह टी20 में एक वर्ष कैलेंडर में एक हज़ार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.
गेंदबाजी विभाग में स्पिनर तबरेज शम्सी औऱ वानिंदु हसरंगा के साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मुस्तफिजुर रहमान और शाहीन अफरीदी हैं.
The ICC Men's T20I Team of the Year certainly packs a punch 👊
More 👉 https://t.co/TtQKyBL3rw pic.twitter.com/mhfNsE2mU3
— ICC (@ICC) January 19, 2022
टीम इस प्रकार हैंः जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श,डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मुस्तफिजुर रहमान,शाहीन अफरीदी.