Home SPORTS BBL में गरजा उन्मुक्त चंद का बल्ला, 22 गेद खेलकर मचाई तबाही, 132 के स्ट्राकरेट से ठोक दिए इतने रन

BBL में गरजा उन्मुक्त चंद का बल्ला, 22 गेद खेलकर मचाई तबाही, 132 के स्ट्राकरेट से ठोक दिए इतने रन

0
BBL में गरजा उन्मुक्त चंद का बल्ला, 22 गेद खेलकर मचाई तबाही, 132 के स्ट्राकरेट से ठोक दिए इतने रन

भारत को अंडर-19 विश्वकप जीताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद बीबीएल में खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होने मंगलवार को को अपना डेब्यू मैच खेला था जिसमें वह केवल 6 रन ही बना सके. हांलकी बुद्धवार को उन्होने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी जरूर खेली.

मेलबर्न रेनगेड्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में उन्मुक्त ने करीब 132 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदो पर 29 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 1 चौका और 2 छक्के लगाए. हांलकी उनकी इस पारी के बावजूद उनकी टीम मेलबर्न रेनगेड्स को 1 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इस मैच में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. टीम के कप्तान उस्मना ख्वाजा ने 51 गेंदो पर 8 चौको और 1 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली. वहीं एलेक्स हेल्स ने 22 गेंदो पर 44 रन बनाए.

इसके जवाब में मेलबर्न रेनगेड्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से आरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए.

28 वर्षीय उन्मुक्त चंद ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर दुनिया भर में विभिन्न लीगों में अपना प्रदर्शन दिखाया था. भारत ए के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिए नहीं खेला, लेकिन तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी – दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here