श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच अब और ज्यादा बढ़ गया है. मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने मेजबान श्रीलंका को 22 रन से हरा दिया. जिसके साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को खेला जायेगा.
पाल्लेकल में खेले गए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान क्रेग इरविन (91), सिंकदर रजा (56), शीन विलियम्स (48) और चकब्बा (47) की उपगयोगी पारी के दम पर मेहमान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 302 रन बनाए.
303 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. उसने महज 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान दासुन शनाका (102) और कामिंदु मेंडिस (57) ने श्रीलंका को संभालने की कोशिश की. एक समय जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे, तब श्रीलंका की जीत की उम्मीदें कायम थीं. लेकिन यह जोड़ी टूटते ही जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने फिर से मैच पर पकड़ बना ली. जिब्बाब्वे की ओर से तेंदाई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3-3 विकेट झटके.
बने ये रिकॉर्ड
1- श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाया. वह अब तक 36 मैच खेल चुके हैं. 2- जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ 12वां मुकाबला जीता. दोनो टीमों के बीच अब तक 59 मैच खेले जा चुके हैं.