उस्मान ख्वाजा को सिडनी (Sydney Thunder) थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि Sydney Thunder को Melbourne Renegades के खिलाफ पहले मैच में 1 रन से जीत हासिल हुई.
Melbourne Renegades की टीम ने मैच में सिडनी थंडर की टीम को बेहद ही करीबे मुकाबले में 1 रन से जीत हासिल हुई. 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर गुरिंदर संधू ने बोय्से को आउट कर मेलबर्न के जड़ने से जीत छीन ली.
बिग बैश लीग (Big Bash League) में बुधवार को मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) का मुकाबला सिडनी थंडर से हुआ. मैच में सिडनी की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 170 रनों का मजबूत लक्ष्य मेलबर्न के सामने रखा. मेलबर्न की टीम फिंच की तूफानी पारी के बावजूद 20 ओवर में १६९ रन ही बना सकी. इस तरह से सिडनी थंडर की टीम ने आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत दर्ज की.
उस्मान ख्वाजा ने 51 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली. बेन कटिंग ने अंत में 20, नाथन मैक्ड्रयू ने नाबाद 13 रन बनाए. जवाब में मेलबर्न की टीम ने फिंच की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में ४ विकेट खोकर महज 169 रन ही बना सकी.