Home SPORTS पाक को मिला एक और धाकड़ विकेटकीपर, U19 विश्वकप में खेली 135 रन की तूफानी पारी, कोहली-बाबर का रिकॉर्ड तोड़ा

पाक को मिला एक और धाकड़ विकेटकीपर, U19 विश्वकप में खेली 135 रन की तूफानी पारी, कोहली-बाबर का रिकॉर्ड तोड़ा

0
पाक को मिला एक और धाकड़ विकेटकीपर, U19 विश्वकप में खेली 135 रन की तूफानी पारी, कोहली-बाबर का रिकॉर्ड तोड़ा

अंडर-19 विश्वकप में पाकिस्तान ने सुनहरा आगाज़ करते हुए पहले मैच में जिम्बाब्वे को 115 रन करारी शिकस्त दी. इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान ने तूफानी पारी खेलते 135 रन बनाए. हसीब की इस शानदार पारी के बाद उनकी तुलना पाकिस्तान के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से हो रही है.

हसीबुल्लाह ने 155 गेंदों पर 135 रन की शानदार पारी खेली. 64 रन तो उन्‍होंने महज 14 गेंदों में ही बना दिए. इसके अलावा उन्‍होंने 3 बड़े कैच भी लपके. हसीबुल्लाह के दम पर ही पाकिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे को 316 रन बड़ा लक्ष्‍य दिया.

इस मैच में हसीब के अलावा इरफान खान ने पाकिस्तान की तरफ से 75 रन की उपयोगी पारी खेली. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई और पूरी टीम 42.2 ओवर में केवल 200 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज आवेश अली ने 56 रन देकर 6 विकेट लिए.

कौन है हसीबुल्लाह
कभी अधिक उम्र के कारण ट्रायल से बाहर किए जाने वाले हसीबुल्लाह का सबसे बड़ा सपना अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करना है. 20 मार्च 2003 को हसीबुल्लाह का जन्‍म ऐसे परिवार में हुआ, जहां क्रिकेट ही सब कुछ था. उनके पिता अजीज़ुल्लाह खान (17 फर्स्‍ट क्‍लास मैच ) और अंकल हमीदुल्लाह खान (21फर्स्‍ट क्‍लास मैच ) क्रिकेटर थे. उन्‍हें उन दोनों से ही प्रेरणा मिली. हसीबुल्लाह के छोटे भाई अब्दुल सबूर बलूचिस्तान अंडर 16 टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

हसीबुल्लाह के कोच और मेंटर उनके पिता ही थे. उन्‍होंने अपने पिता से ही खेल का बेसिक सीखा और 2015 में उन्‍हें क्‍वेटा रीजन के अंडर 13 ट्रायल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. हालंकि उन्‍हें ट्रायल में अधिक उम्र का बताकर बाहर कर दिया गया था, जिससे हसीबुल्लाह काफी निराश हो गए थे.

कोहली-बाबर को पछाड़ा
हसीबुल्लाह ने अंडर-19 विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में अपने हमवतन बाबर आज़म और भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. बाबर आज़म का सबसे बड़ा स्कोर 129 रन हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here