बिग बैश लीग 2021-22 के 52वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर्स की टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी की टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड की टीम ने 2 विकेट खोकर 17.3 ओवर में 165 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद (Fawad Ahmed) ने सिडनी सिक्सर के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. फवाद (Fawad Ahmed) ने सिडनी सिक्सर के खिलाफ मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की और केवल 16 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए.
अपनी गेंदबाजी के दौरान फवाद (Fawad Ahmed) ने 2 बल्लेबाजों को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. सिडनी सिक्सर की पारी के 13वें ओवर में फवाद गेंदबाजी करने आए और इस दौरान 2 विकेट लेकर मैच का पूरा रुख बदल दिया.
दरअसल 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर फवाद ने पिच पर गेंद को नचाया और अपनी बेहतरीन लेग कटर पर बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. आपको बता दें फवाद अहमद (Fawad Ahmed) पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं.
Fawad Ahmed is on 🔥 again tonight! He finishes with 3-16 from his 4 #BBL11 pic.twitter.com/0JRvvLn9HP
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2022
स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यू 2013 में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलकर किया था. गौरतलब है स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान और यासिर शाह के चचेरे भाई हैं.