टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में हार क्या मिली टीम के कप्तान कोहली ने एक बड़ा फैसला ले लिया. तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान ‘किंग कोहली ‘ लेकिन टी20 टीम की कप्तानी उन्होंने खुद छोड़ी, वनडे की कप्तानी से हटाया गया और फिर हालात ऐसे हो गए कि कोहली को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा.
कोहली के ऐसे अचानक कप्तानी से हटने पर फैंस खासे निराश हैं. BCCI सूत्रों की मानें तो कोहली ने यह फैसला लेने से पहले बोर्ड के आला अधिकारियों से कोई परामर्श नहीं लिया. कोहली का यूँ कप्तानी से इस्तीफ़ा देना फैंस को दुख दे रहा है. कोहली के हटने के बाद अब टीम इंडिया के नए कप्तान की नियुक्ति होनी है. ऐसे में कई खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार नजर आ रहे हैं. आइये जानें-
1- रोहित शर्मादक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये रोहित शर्मा टेस्ट टीम के उपकप्तान थे और उनका कप्तान बनना तय है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज बतौर कप्तान उनकी पहली जिम्मेदारी होगी.
2- लोकेश राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भी टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है. राहुल की कप्तानी में टीम ने एकमात्र मैच में शिकस्त झेली थी.
3- अजिंक्य रहाणे
रहाणे बतौर बल्लेबाज अफ्रीका के विरुध फ्लॉप रहे. लेकिन ये सभी जानते हैं रहाणे एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने 6 मैच में से 04 में जीत दर्ज की जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं.