आईपीएल 2022 के लिए अगले महीने ऑक्शन होना है. नीलामी से पहले सभी फ्रेचाइजी टीमें ऐसे खिलाड़ियों पर नजर बिठाए बैंठी है जो जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में एक नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का आता है जो कि बीबीएल 2022 में बल्ले से जमकर रन बरसा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश क्रिकेट लीग में 27 वर्षीय बल्लेबाज बेन मैकडेर्मोट शानदार रंग में नजर आ रहे हैं. वह अब तक 10 मैचों में 513 रन बना चुके हैं. होबर्ट ह्यूरिकेंस की तरफ से खेलने वाले मैकडेर्मोट ने दो शतक भी लगा चुके हैं. उन्होने इस दौरान 43 चौके और 25 छक्के लगाए हैं.
मैकडरमोट बिग बैश में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. मैकडरमोट ने पहले स्ट्राइकर्स के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली. इसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल थे. इसके बाद उन्होंने रेनेगेड्स के खिलाफ 65 गेंदों में 127 रन की पारी खेली. इसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.
बेन मैकडेर्मोट 2021 के आईपीएल में नीलामी के लिए शामिल हुए थे, लेकिन उन्होने कई खरीदार नहीं मिल सका. उनका बेसिक प्राइज 50 लाख रूपये थे. लेकिन इस बार उन पर पैसे की बरसात हो सकती है. ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की नजर उन्हे अपनी टीम में शामिल करने की होगी.