पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. यह वीडियो उन्होंने सोमवार को खुद ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो में वह सड़क पर चने बेचते नजर आ रहे हैं.
वहाब रियाज के इस वीडियो पर पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद समेत कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. पिछले कुछ समय से वहाब रियाज क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आज के लिए आपका चनो वाला चाचा, अपना आर्डर भेजिए. क्या बनाना और कितने का बनाना है.
वहाब रियाज के इस वीडियो पर अहमद शहजाद ने बिना देरी किए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- वहाब अंकल अली भी थोड़ा खाना चाहता है. वहाब रियाज पाकिस्तान के लिए अब तक 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 T20 मैच खेल चुके हैं.
View this post on Instagram
हालांकि वह पिछले 2 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. वहाब रियाज ने अपना आखिरी वनडे और टी-20 नवंबर-दिसंबर 2020 में खेला था. 2018 के बाद उन्हें कोई भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.