भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कैपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर गर्मागर्मी का महौल दिखा. इस बाीच भारतीय कप्तान विराट कोहली अंपायर से उलझते हुए भी नजर आए. दरअसल, जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जब गेंदबाजी कर रहे थे तब अंपायर ने उन्हे वॉर्निंद दी थी. जिसके बाद विराट कोहली अंपायर से खफा हो गए और उनसे बहस करने लगे.
दरअसल, मोहम्मद शमी जब बॉलिंग कर रहे थे तब फील्ड अंपायर मरास एरासमस ने उन्हें वॉर्निंग दी. वो इसलिए क्योंकि अंपायर को लग रहा था कि फॉलोअप के दौरान मोहम्मद शमी पिच के डेंजर एरिया पर पैर कर रहे थे. इसलिए अंपायर ने उन्हें टोक दिया.
लेकिन जब इसका रिप्ले मैदान पर मौजूद बिग स्क्रीन पर दिखाया गया, तब मालूम हुआ कि मोहम्मद शमी का पैर डेंजर एरिया तक पहुंचा ही नहीं था. बस फिर क्या, मोहम्मद शमी के साथ हुई इस ज्यादती के लेकर विराट कोहली खफा हो गए. विराट कोहली ने अंपायर एरासमस से बात की और अपना गुस्सा जाहिर किया.
जब भी कोई बॉलर पिच के डेंजर एरिया में फॉलोअप के दौरान आता है, तो अंपायर द्वारा उसे वॉर्निंग दी जाती है और बार-बार एक ही गलती दोहराने पर बॉलर को हटा भी दिया जाता है. यही कारण रहा कि विराट कोहली कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे, ऐसे में जब रिप्ले में किसी तरह का उल्लंघन होता हुआ नहीं दिखा तो विराट ने तुरंत अंपायर से बात की.