Home SPORTS 5 खिलाड़ी जिनके विदाई मैच में रो पड़ा था पूरा स्टेडियम, न० 1 को आज तक नहीं भूली दुनिया

5 खिलाड़ी जिनके विदाई मैच में रो पड़ा था पूरा स्टेडियम, न० 1 को आज तक नहीं भूली दुनिया

0
5 खिलाड़ी जिनके विदाई मैच में रो पड़ा था पूरा स्टेडियम, न० 1 को आज तक नहीं भूली दुनिया

क्रिकेट खिलाड़ी एक न एक दिन अपने प्रोफेशन को अलविदा जरूर कहता है. सन्यास वाले दिन क्रिकेटर चाहता है कि उसकी विदाई यादगार ढंग से हो मैच खेलते हुए. क्रिकेट जगत के के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें विदाई मैच खेलने का अवसर नहीं मिला.

वहीं क्रिकेट जगत के कई ऐसे खिलाड़ी भी जिनके आखिरी और विदाई मैच में पूरा स्टेडियम भावुक हो गया था. जब इन्होने अपने क्रिकेट करियर को बाय-बाय कहा तो मैदान और मैदान के बाहर हर कोई भावुक नजर आयाआइये जानते हैं इनके बारे में-

1- ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में उन महान खिलाड़ियों में से एक ब्रायन लारा भी रहे हैं. विंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक बहुत ही अभूतपूर्व योगदान रहा है. ब्रायन लारा ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा तो मैदान में मौजूद हर शख्स गमगीन हो गया था.

2- मुथैया मुरलीधरन
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे मुरलीधरन का विदाई मैच काफी यादगार रहा. श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 800 विकेट हासिल किए. श्रीलंका टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपना आखिरी मैच 2011 के विश्व कप फाइनल मैच में खेला था.

3- लसिथ मलिंगा
बांग्लादेश के खिलाफ खेले अपने आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा को बहुत ही यादगार विदाई दी गई थी. इस मौके पर उनके फैंस और उनका परिवार बहुत ही भावुक हो गया था.

4- सौरव गांगुली
सचिन तेंदुलकर, और राहुल द्रविड़ के समकालिन रहे सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव ने अपने करियर को साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म किया.

5- सचिन तेंदुलकर

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस खेल में 24 साल का करियर दिया. आपको बता दें सचिन ने जब साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में विदाई ली तो हर किसी की आंखे भर आयी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here