Home SPORTS IPL की सभी 10 टीमों के कप्तान तय!, पांड्या-रसेल समेत इन 7 भारतीय और 3 विदेशीयों को मिलेगी कमान

IPL की सभी 10 टीमों के कप्तान तय!, पांड्या-रसेल समेत इन 7 भारतीय और 3 विदेशीयों को मिलेगी कमान

0
IPL की सभी 10 टीमों के कप्तान तय!, पांड्या-रसेल समेत इन 7 भारतीय और 3 विदेशीयों को मिलेगी कमान

आईपीएल 2022 को लेकर भारतीय क्रिकेट बॉर्ड (BCCI) तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बार आईपीएल (IPL) पहले से ज्यादा मज़ेदार होने जा रहा है. इस बार टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है. जिसकी वजह से मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है. ऐसे में दर्शकों को और ज्यादा एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.

इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद टीम ने अपना कप्तान बनाया है. टीम पहली बार लीग में उतर रही है. पिछले दिनों हुए रिटेन्शन में मुंबई इंडियंस ने पंड्या को रिटेन नहीं किया था. वे पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं.

केएल राहुल ने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया है. टी20 लीग से जुड़ी नई टीम लखनऊ उन्हें अपना कप्तान बना सकती है. राहुल बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया (Team India) का टी20 टीम का नया उप-कप्तान पहले ही बनाया जा चुका है. हालांकि बतौर कप्तान वे पंजाब को अधिक सफलता नहीं दिला सके.

एमएस धोनी के पास सीएसके और रोहित शर्मा के पास मुंबई इंडियंस की कमान है. यानी बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को इन 2 दिग्गजों से पार पाना होगा. धोनी ने टीम को 4 बार जबकि रोहित ने मुंबई को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है.

ऋषभ पंत के पास दिल्ली कैपिटल्स की जबकि संजू सैमसन के पास राजस्थान रॉयल्स की कमान है. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद की कमान सौंपी गई है. हालांकि पिछले सीजन में हैदराबाद का प्रदर्शन खराब रहा था.

विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल को जबकि केकेआर की टीम वेस्टइंडीज के आंद्र रसेल को यह जिम्मेदारी दे सकती है. पिछले दिनों 8 टीमों ने 27 खिलाड़ियों काे रिटेन किया है. अगले महीने मेगा ऑक्शन की तैयारी चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here