8 जनवरी को खेले गये मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 129 रनों के अंतर से हराया. मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
टीम ने मैथ्यू जिल्केस का विकेट जल्दी खो दिया. इसके बाद जेसन सांघा और एलेक्स हेल्स ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई. जेसन सांघा 21 रन बनाकर जबकि इंग्लिश बल्लेबाज हेल्स 63 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेनियल सैम्स ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 44 गेंद में नाबद 98 रन बनाए. अपनी पारी में डेनियल सैम्स ने 7 चौके और 8 छक्के लगाये. इन सभी की पारियों की मदद से सिडनी का स्कोर 7 विकेट पर 209 रन तक पहुंचा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न की टीम ने सैम हार्पर (4) के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया.
मेलबर्न की टीम विकेट गिरने का यह सिलसिला इसके बाद समाप्त ही नहीं हुआ. जेम्स सिमौर एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली. मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम 15वें ओवर में सिर्फ 80 रन बनाकर आउट हो गई.