न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कानवे ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. वह दिन खेल समाप्त होने तक 99 रन के स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होने 148 गेंदो का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का लगाया.
लगातार पांचवे मैच में पचास प्लस
डेवोन कॉनवे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होने करियर के शुरूआती 5 मैचों में 50 से अधिक रन की पारी खेली है. कॉनवे ने पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होने डेब्यू पारी में 200 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होने दूसरे मैच में 80, तीसरे मैच में 54 और चौथे मैच में 122 रन की पारी खेली.
टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में ऐसा कारनाम कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है. कॉनवे अब तक 5 टेस्ट की 9 पारीयों में 613 रन बना चुके हैं. वह अपने तीसरे शतक से केवल एक रन की दूरी पर हैं.
मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 349 रन बना लिए हैं. टीम का एकमात्र विकेट ओपनिंग बल्लेबाज विल यंग के रूप में गिरा, जिन्हें शोरफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया. कप्तान टॉम लैथम 186 और कॉनवे 99 रन बनाकर नाबाद रहे.