Home SPORTS कीवी बल्लेबाज का बड़ा धमाका 22 गेदों पर बनाया शतक, 11 छक्के जड़े, टी20 में आया रनों का सैलाब

कीवी बल्लेबाज का बड़ा धमाका 22 गेदों पर बनाया शतक, 11 छक्के जड़े, टी20 में आया रनों का सैलाब

0
कीवी बल्लेबाज का बड़ा धमाका 22 गेदों पर बनाया शतक, 11 छक्के जड़े, टी20 में आया रनों का सैलाब

टी20 क्रिकेट में रनों की बरसात होना आम बात है. 200 से ज्यादा रन भी बनते रहते हैं, लेकिन कभी कभार ही ऐसा होता है कि 228 जैसा बड़ा लक्ष्य कोई टीम हासिल कर ले. वो भी जब सिर्फ 43 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट जाए. न्यूजीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट में शनिवार 8 जनवरी को कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन फिर माइकल ब्रेसवेल के बल्ले की मार ने इस लक्ष्य को भी छोटा साबित कर दिया.

सुपर स्मैश में शनिवार को वेलिंग्टन फायरबर्ड्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के बीच मुकाबला खेला गया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने पहले बल्लेबाजी की और जमकर तोड़-फोड़ मचाई. टीम के लिए जॉश क्लार्कसन ने सिर्फ 38 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन कूट दिए. टीम ने 4 विकेट खोकर 227 रन बनाए.

इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए वेलिंग्टन को धुआंधार शुरुआत चाहिए थी, लेकिन हुआ इसका उल्टा. वेलिंग्टन ने सिर्फ 43 रन तक ही अपने 5 विकेट गंवा दिए. ऐसे में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टीम को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और हमलावर रूप अख्तियार कर लिया.

वेलिंग्टन की पारी की चौथी ही गेंद पर क्रीज में आने वाले ब्रेसवेल अंत तक टिके रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 65 गेंदों पर नाबाद 141 रन धुन दिए. सेंट्रल के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए माइकल ने 11 चौके और 11 छक्के उड़ाए और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम को 2 विकेट से यादगार जीत दिलाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here