करीब ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट में इतिहास रच दिया. उन्होने पहली पारी में जहां 137 रनों की पारी खेली थी वही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शतक बनाते हुए नाबाद 101 रन बनाए. क्रिकेट इतिहास में यह 87वां मौका है जब किसी बल्लेबाज ने दोनो पारीयों में शतक बनाया है. वहीं ख्वाजा ऐसा करने वाले विश्व के 70वें बल्लेबाज बन गए हैं.
ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले वारेन बार्डस्ले (1909),आर्थर मॉरिस (1947), स्टीव वॉ (1997), मैथ्यू हेडन (2002), और स्टीव स्मिथ (2019) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों में ही यह कारनामा किया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ख्वाजा तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले स्टीव स्मिथ ने 2019 में बर्मिंघम में और रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मैच की दोनो पारियों में शतक जड़े थे.
एशेज सीरीज के इतिहास में 25 साल बाद ऐसा हुआ है जब नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी ने दोनों पारियों में शतक जड़ा है. इससे पहले इंग्लैंड के डेनिस कॉम्पटन ने साल 1947 में और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ने 1997 में यह कारनामा किया था.
ख्वाजा 74 साल में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है, जिन्होंने 35 या उससे ज्यादा की उम्र में दोनों पारियों में शतक जड़े हैं. उनसे पहले महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 1948 में यह कारनामा किया था.