Home SPORTS सबसे कम उम्र में शादी करने वाले टॉप 5 भारतीय क्रिकेटर, न० 1 की उम्र थी महज 21 साल

सबसे कम उम्र में शादी करने वाले टॉप 5 भारतीय क्रिकेटर, न० 1 की उम्र थी महज 21 साल

0
सबसे कम उम्र में शादी करने वाले टॉप 5 भारतीय क्रिकेटर, न० 1 की उम्र थी महज 21 साल

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का परचम पूरी दुनिया में लहराया है. टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधने का निर्णय लिया. आज के इस लेख में हम आपको टीम इंडिया के कुछ ऐसे ही खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद कम उम्र में ही शादी के बंधन में बंध गये. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- कपिल देव
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार 1983 का वर्ल्ड कप जीतने का सौभाग्य मिला था। कपिल टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते थे, जिस वजह से उनका नाम हमेशा लिया जाता है। कपिल देव ने जब शादी की थी, उस समय उनकी आयु मात्र 21 वर्ष थी।

2- सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बारे में अधिक जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उन्हें हर क्रिकेट प्रेमी अच्छी तरह जानते हैं। सचिन तेंदुलकर ने साल 1995 में अंजलि मेहता से शादी की थी, इस समय उनकी आयु मात्र 22 वर्ष थी।

3- सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते थे। उस दौरान उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण सीरीज अपने नाम किया था। बता दें कि सौरव गांगुली ने बचपन की दोस्त डोना रॉय से शादी से जब शादी की थी, उस समय उनकी आयु मात्र 24 वर्ष थी।

4- वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का भी नाम इस सूची में मौजूद है। क्योंकि उन्होंने साल 2004 में जब आरती अहलावत से शादी की थी, उस दौरान सहवाग की आयु सिर्फ 25 साल थी। वीरेन्द्र सहवाग अपने क्रिकेट करियर में हमेशा शानदार बल्लेबाजी की है और भारतीय टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण पारियां खेलने की कोशिश की है।

5- जसप्रीत बुमराह

kaun hai jasprit bumrah ki wife: कौन हैं क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ  टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन? - Navbharat Times

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी नाम इस सूची में मौजूद है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की है। जब बुमराह ने शादी की थी, उस दौरान उनकी आयु मात्र 27 साल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here