Home SPORTS महेंद्र सिंह धोनी ने पाक गेंदबाज को तोहफे में दी अपनी बेहद खास चीज, खिलाड़ी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

महेंद्र सिंह धोनी ने पाक गेंदबाज को तोहफे में दी अपनी बेहद खास चीज, खिलाड़ी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

0
महेंद्र सिंह धोनी ने पाक गेंदबाज को तोहफे में दी अपनी बेहद खास चीज, खिलाड़ी की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

महेंद्र सिंह धोनी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लीजेंड क्रिकेटर में गिन जाते हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया दो बार विश्वकप चैंम्पियन बन चुकी है. धोनी विश्व के ऐसे इकलौते कप्तान है जिन्होने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं.

धोनी उन क्रिकेटरों में शुमार हैं जिनका सम्मान विपक्षी टीमें भी करती हैं और दूसरी टीमों के खिलाड़ी उनसे मिलने के अरमान पालते हैं. ऐसे में जब धोनी से कोई गिफ्ट मिल जाए तो फिर उस खिलाड़ी की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. ऐसा ही हुआ पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हारिस राउफ के साथ. धोनी ने राउफ को अपनी चेन्नई सुपर किंग्स की एक जर्सी तोहफे में दी है और इसे पाकर राउफ बेहद खुश हैं.

राउफ ने ट्विटर पर सरेआम अपनी खुशी की इजहार किया है और उस जर्सी की तस्वीर पोस्ट की है जो धोनी ने उन्हें दी है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की अपनी सात नंबर की जर्सी राउफ को तोहफे में दी है. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल का खिताब दिलाया है.

राउफ ने ट्विटर पर इस जर्सी की तस्वीर पोस्ट करते हुए धोनी को शुक्रिया भी कहा है. उन्होंने लिखा, “लीजेंड और कैप्टन कूल धोनी ने मुझे ये खूबसूरत तोहफा देकर सम्मानित किया. है. सात नंबर अभी भी अपने बेहतरीन व्यवहार से लोगों का दिल जीत रहे हैं. रसेल को समर्थन के लिए शु्क्रिया.”

राउफ इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. वह इस लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस टीम के लिए इस सीजन में राउफ ने अभी तक दो मैच खेले हैं और तीन विकेट निकाले हैं. दो जनवरी 2022 को पर्थ स्क्रोचर्स के खिलाफ खेले गए मैच में राउफ ने 40 रन देकर दो विकेट लिए थे. इसके बाद तीन जनवरी को उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 26 रन देकर एक विकेट लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here