ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों टी20 लीग बिग बैश खेली जा रही है. इस लीग के 38वें मैच में भारतीय मूल के गेंदबाज गुरिंदर संधू ने हैट्रिक लगाकर तहलका मचा दिया. संधु ने सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलते हुए पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ यह कारनामा किया.
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में संधु ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होने हैट्रिक भी पूरी की. यह उनके घरेलू क्रिकेट करियर की तीसरी हैट्रिक है.
His THIRD domestic hattie!!! #BBL11 pic.twitter.com/IJ0cxBBE3I
— KFC Big Bash League (@BBL) January 6, 2022
संधू मूल रूप से भारतीय हैं और लेकिन 1980 में उनके माता -पिता ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए थे और तब से संधू ऑस्ट्रेलिया के ही हो गए. ये लंबा तेज़ गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट भी खेल चुका है. संधू के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वो बचपन से ही रग्बी से प्यार करते थे लेकिन किस्मत उन्हें क्रिकेट तक ले आई.
संधू वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी भी हैं. संधू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेले गए दो वनडे मैचों में तीन विकेट भी हासिल किए हैं, ज़ाहिर है कि इस धमाके के बाद सेलेक्टर्स उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने के लिए मज़बूर होंगे.