इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य एशेज (Ashes) सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती नजर आ रही है. सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 258 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए हैं.
इंग्लैंड की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के स्कोर से 158 रन पीछे हैं. तीसरे दिन स्टंप्स के समय जॉनी बेयरेस्टो 103 और जैक लीच 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजद थे. बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद सिर्फ छह रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए.
हसीब हमीद का विकेट इंग्लैंड ने 22 रन के स्कोर पर गंवाया. थोड़ी ही देर बाद 36 रन के स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली भी सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड की टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान जो रूट बिना खाता खोले आउट हो गए.
इसके बाद मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज डेविड मलान भी 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरेस्टो ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 128 रनों की. इस बीच बेयरस्टो ने शतक पूरा किया.