दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.
तीसरे दिन की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 118 रन था. मैच के चौथे दिन मेजबानों को जीत के लिए 122 रन और बनाने थे.चौथे दिन का ज्यादातर खेल बारिश की वजह से नही हो सका. जब बारिश के कारण बचे दिन में 34 ओवरों का ही खेल हुआ, तो मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
अफ्रीका टीम की जीत में कप्तान डीन एल्गर की अहम भूमिका रही. कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन की पारीखेली. भारत के मैच के चौथे दिन का एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी ही ले सके. जीत के साथ ही टीम इंडिया का पॉइंट टेबल में जीत प्रतिशत 66 से घटकर 55 रह गया है.
अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती तो वह जीत प्रतिशत के मामले में पाक टीम को पीछे छोड़ देती. ऐसे में भारत की हार पाक टीम के लिए किसी ख़ुशी से कम नहीं है. वहीं अफ्रीका की टीम जीत के साथ 50 प्रतिशत जीत रेट के साथ अंक तालिका में भारत से एक स्थान नीचे 5वें पायदान पर आ गयी है.