Home SPORTS दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा टेस्ट, डेब्यू कप्तानी में राहुल फेल, भारत का 29 साल का महारिकॉर्ड चकनाचूर

दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा टेस्ट, डेब्यू कप्तानी में राहुल फेल, भारत का 29 साल का महारिकॉर्ड चकनाचूर

0
दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा टेस्ट, डेब्यू कप्तानी में राहुल फेल, भारत का 29 साल का महारिकॉर्ड चकनाचूर

जोहानसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. चौथी पारी में जीत के लिए निर्धारित 240 रनों के लक्ष्य को मेजबान टीम ने 75 ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इस दौरान कप्तान डीन एल्गर ने 96* रनों की शानदार पारी खेली.

चौथे दिन मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 118 रन बना लिए थे. भारतीय गेंदबाज चौथे दिन कोई कमाल दिखा पाने में असफल रहे. टीम को एकमात्र विकेट मोहम्मद समी ने ड्यूसेन के रूप में दिलाया. ड्यूसेन 175 के स्कोर पर 40 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान डीन एल्गर ने दूसरे छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए. वह अपना 14वां शतक पूरा करने से 4 रन पीछे रन गए. उन्होने अपनी पारी में 188 गेंदो का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. इसके अलावा तेम्बा बउमा 23 रन बनाकर नाबाद रहे.

जोहान्सबर्ग में पहली हार
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्‍टेडियम में भारतीय टीम की 29 सालों में ये पहली हार है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहला टेस्ट साल 1992 में खेला था और वह मैच ड्रॉ रहा था. इस मुकाबले से पहले भारत ने यहां खेले 5 टेस्ट मैचों में से दो में जीत हासिल की थी, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे. पिछले 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई है, लेकिन आज ये सिलसिला भी टूट गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here