बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में 5 जनवरी की तारीख हमेशा के लिए दर्ज हो गई है. बांग्लादेश ने पहली बार SENA देश में न केवल फतेह हासिल की बल्कि पिछले 17 मैचों से अजेय साबित हो रही मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियन न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराकर गुरूर तोड़ दिया.
बांग्लादेश की इस एतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए तेज गेंदबाज इबादत हुसैन. उन्होने दूसरी पारी में केवल 7 गेंदों के अंदर ही न्यूजीलैंड के 3 विकेट चटकाकर मेजबानों के बैकफुट पर ला दिया. इबादत ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए.
जानिए कौन हैं इबादत हुसैन
इबादत हुसैन अभी 27 साल के हैं और बांग्लादेश के सिलहट में उनका जन्म हुआ था. इबादत हुसैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 फरवरी 2019 को टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं.
बांग्लादेश की एयरफोर्स में सैनिक हैं इबादत
इबादत हुसैन अपने देश की वायुसेना में सैनिक रहे हैं. उनकी उम्र अभी केवल 27 साल है और वे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली को अपना आदर्श मानते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में दुनिया ने नोटिस किया कि इबादत हुसैन विकेट लेने के बाद शेल्डन कॉट्रेल की तरह सैल्यूट करते हैं.