ढाई साल बाद टीम में लौटे उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास, धमाकेदार शतक लगाकर तोड़े कई रिकॉर्ड

करीब ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किए गए उस्मान ख्वाजा ने वापसी का जश्न धमाकेदार शतक के साथ मनाया. उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में 137 रनों की दमदार पारी खेली.

उस्मान ख्वाजा ने अपना आखिरी मैच अगस्त 2019 में खेला था. उन्होने डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की की थी. लेकिन 2019 में कुछ खराब पारी के बाद उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद ख्वाजा ने घरेलू क्रिकेट के फोकस किया और फिर से टीम में जगह बनाई.

उस्मान ख्वाजा के चोटिल ट्रेविस हेड के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था. उन्होने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए 137 रनों की लाजवाब पारी खेली. ख्वाजा ने अपनी पारी में 260 गेंदो का सामना करते हुए 13 चौके लगाए. यह उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक है.

उस्मान ख्वाजा ने टी ब्रेक से ठीक पहले इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच की गेंद को स्क्वेयर लेग की तरफ खेला और तीन रन लेकर अपना 9वां शतक पूरा किया. दिलचस्प बात यह है कि उस्मान ने इसी मैदान पर ही 2011 में एशेज सीरीज में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब उसी मैदान पर अपने कमबैक टेस्ट में सैकड़ा जड़ा है. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में हैं.

Leave a Comment