Home SPORTS शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट को बनाया टी 20, दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम, बुमराह ने फिर जड़ा छक्का

शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट को बनाया टी 20, दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम, बुमराह ने फिर जड़ा छक्का

0
शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट को बनाया टी 20, दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम, बुमराह ने फिर जड़ा छक्का

भारत और अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया 266 रन बनाकर सिमट गयी. भारत की तरफ से पुजारा और रहाणे ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली. वहीं आखिर में शार्दुल ठाकुर ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया.

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी छक्का जड़कर वाहवाही बटोरी. भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. वहीं, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाए. शार्दुल ने मैच के दिन दूसरे दिन 61 रन देकर सात विकेट झटके थे.

आपको बता दें यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा दक्षिण अफ्रीका में बेस्ट स्पेल है. इससे पहले हरभजन सिंह ने 2010/11 में केप टाउन में 120 रन देकर सात विकेट लिए थे. पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर 27 रन की बढ़त हासिल की. दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया.

कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी निभाई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मार्को जेन्सन ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया.

Image

44 रन के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा और मयंक अग्रवाल 37 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. भारत की तरफ से पुजारा ने 53 रन, रहाणे ने 58 रन, शार्दुल ने 24 गेंद पर 5 चौके और छक्का जड़ते हुए 28 रन बनाये. अश्विन ने भी 14 गेंद पर 2 चौके जड़ते हुए 16 रन की पारी खेली जबकि विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here