Home SPORTS बांग्लादेशी चीतों ने वर्ल्ड चैम्पियन को रौंदा, 22 साल बाद लिखी जीत की इबारत, ये बना मैन ऑफ़ द मैच

बांग्लादेशी चीतों ने वर्ल्ड चैम्पियन को रौंदा, 22 साल बाद लिखी जीत की इबारत, ये बना मैन ऑफ़ द मैच

0
बांग्लादेशी चीतों ने वर्ल्ड चैम्पियन को रौंदा, 22 साल बाद लिखी जीत की इबारत, ये बना मैन ऑफ़ द मैच

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को पहले टेस्ट मैच में शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है. खेल के आखिरी दिन बांग्लादेश ने कीवी टीम को 8 विकेटों से मात दी.

22 साल के बांग्लादेश के क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड को पहली बार किसी फॉर्मेट में बांग्लादेश की टीम ने मात दी है. मेजबान टीम ने कीवी टीम के सामने चौथी पारी में 40 रनों का लक्ष्य रखा. चौथी पारी में बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर 17वें ओवर में 42 रन बनाकर जीत की गाथा लिख दी.

एबादत हुसैन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 328 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 458 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

बांग्लादेश की टीम ने पहलु पारी के आधार पर किवी टीम पर 113 रन की बढत हासिल की. दूसरी पारी में कीवी टीम सिर्फ 169 रनों पर सिमट गई. मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 147/5 से आगे खेलना शुरू किया.

Image

टीम महज 22 रन जोडकर पूरी कीवी टीम 169 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में एबादत हुसैन ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किये. वहीं तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 3 विकेट हासिल किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here