भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया के गेंदबाज शार्दुल ने पहली पारी में 61 रन देकर 7 विकेट लेने में सफल रहे.
आपको बता दें कि शार्दुल का यह परफॉर्मेंस भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में किसी गेंदबाज के द्वारा किया गया तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. शार्दूल ठाकुर ने इस मैच में 61 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. इससे पहले लांस क्लूजनर ने 1996 में 21.3 ओवर में 64 रन देकर 8 विकेट हासिल किये थे.
इसके बाद डेल स्टेन का नंबर आता है जिन्होंने 2010 में नागपुर टेस्ट में 16.4 ओवर में 51 रन देकर 7 विकेट हासिल किये थे. शार्दुल ठाकुर पिछले कुछ समय से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विरुद्ध ठाकुर ने काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया.
उन्होंने आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल, पालगढ़ में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, लेकिन बाद में स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, बोरीवली में आ गए. बाद में शार्दुल ठाकुर ने अपनी उच्च शिक्षा मुंबई विश्वविद्यालय से पूरी की. शार्दुल ठाकुर के पास एक Audi Q-7 जिसकी प्राइस 90 लाख रूपए है. शार्दुल ठाकुर के पास एक range rover जिसकी प्राइस 2 करोड रुपए है