साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम 202 रन पर सिटम गई. हांलकी इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका को चौथे ओवर में झटका देकर अपने आक्रमक तेवर दिखा दिये. दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 35 रन बनाए थे.
शमी ने बनाई ‘खास हैट्रिक’
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले दिन सलामी बल्लेबाज एडम मोर्कम का विकेट लेकर एक खास हैट्रिक अपने नाम कर ली. शमी ने इस सीरीज में लगातार तीसरी बार एडम मोर्कम का विकेट हासिल किया. उन्होने सेंचुरियन में खेले पहले टेस्ट की दोनो पारीयों में एडम मोर्कम को बोल्ड किया था. वहीं जोहानिसबर्ग में खेले जा इस मैच में पहले दिन उन्होने मोर्कम को पगबाधा आउट करके ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
जहीर-सिराज को पीछे छोड़ा
मोहम्मद शमी ने अफ्रीका के विरुद्ध सबसे इकॉनोमिकल गेंदबाजी के मामले में जहीर खान को पछाड़ दिया. वहीं शमी ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा. मोहम्मद शमी इस सीरीज में अब तक 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होने सेंचुरियन टेस्ट में पहली पारी में 5और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे.