भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हालांकि टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम नियमित अन्तराल पर विकेट खोती रही.
आपको बता दें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका को 113 रनों से शिकस्त दी थी. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े.
इस बीच अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद खेलने के लिए आए चेतेश्वर पुजारा 3 और अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. इसके बाद कप्तान राहुल भी अपनी एकाग्रता खो बैठे और 50 रन बनाकर चलते बने.
आखिर में अश्विन ने 46 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 202 रन के स्कोर तक पहुँचाया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम को एक बार शमी ने झटका दिया. शमी ने 14 के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज मार्क्रम को पवेलियन की राह दिखाई.