Home SPORTS दूसरे टेस्ट में 202 रन पर सिमटी टीम इंडिया, कप्तान केएल राहुल ने की धोनी-अजहरूद्दीन की बराबरी

दूसरे टेस्ट में 202 रन पर सिमटी टीम इंडिया, कप्तान केएल राहुल ने की धोनी-अजहरूद्दीन की बराबरी

0
दूसरे टेस्ट में 202 रन पर सिमटी टीम इंडिया, कप्तान केएल राहुल ने की धोनी-अजहरूद्दीन की बराबरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम 202 रन पर सिटम गई. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा आर अश्विन ने 46 रनों का योगदान दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन ,डेन ओलिवियर और कगिसो रबाडा की त्रिकड़ी ने जमने का कोई मौका नहीं दिया. भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 36 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (26) के रूप में गवांया. इसके बाद ओलिवर ने पुजार को 3 और रहाणे को शून्य के स्कोर पर आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया.

टीम के कप्तान केएल ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. इसके बाद आर अश्विन दूसरे सबसे हाई स्कोरर रहे. उन्होने 46 रन बनाए. हनुमा विहारी ने 20 और ऋषभ पंत ने 17 रन बनाए. भारत की पूरी टीम 63.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गई.

साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जेन्सन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. डेन ओलिवियर और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट लिए. ओलिवर ने सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने ना किया. उन्होने 1486 गेंदों पर 200 विकेट पूरे किए. वह ऐसे दूसरे अफ्रीकी गेंदबाज बने. पहले, वर्नन फिलैंडर 1240 गेंद हैं.

जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया ने इस टेस्ट से पहले 5 मैच खेले थे और सभी के टीम के अलग-अलग कप्तान रहे. इस टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं और वो इस मैदान पर भारत की कप्तानी करने वाले छठे खिलाड़ी बने. 1992 में इस मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में भारत की अगुआई मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की थी. वहीं, 1997 के दौरे पर सचिन तेंदुलकर भारत के कप्तान थे. 2006 में राहुल द्रविड़ और 2013 में एमएस धोनी ने टीम के नेतृत्व किया था. 2018 में विराट कोहली की लीडरशिप में भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग टेस्ट खेला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here