इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में चयन के थे हकदार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम की कमान दी गई है. टीम में करीब पांच साल बाद आर अश्विन की वापसी हुई है. वहीं शिखर धवन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

इसके साथ ही इस टीम में घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को भी मौका मिला है जबकि दक्षिण के खिलाफ युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी टीम शामिल किया गया है. हालांकि, आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो चयन के हकदार तो थे लेकिन उन्हें टीम में चुना ही नहीं गया.

आवेश खान
आईपीएल 2021 में आवेश खान ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कुल 24 विकेट चटकाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, न्यूजीलैंड के खिलाफ आवेश खान को घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उम्मीद की जा रही थी कि आवेश खान को दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों के लिए टीम में चुना जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

हर्षल पटेल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका पाने का जो हकदार खिलाड़ी था, उसका नाम हर्षल पटेल है. हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाला यह दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलता है. आईपीएल 2021 में उन्होंने 32 विकेट अपने नाम करते हुए पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा जमाया था.

उनके इसी घातक प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में जगह दी गई थी और उन्हें दो मैच खेलने का मौका भी मिला था. यहाँ भी उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार था. दो मुकाबलों में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में उनका नाम नहीं होना, प्रश्नवाचक चिन्ह खड़े करता है.

मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में शामिल नहीं किया गया है. शमी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किये थे और वो भारत के तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. थे. वनडे सीरीज के लिए शमी का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता था. ऐसे में उनका चयन नहीं किया जाना समझ से परे है.

Leave a Comment