20 छक्के जड़ ठोके 252 रन, आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिलाई जीत, फिर वनडे टीम में नही मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका के विरुध वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गयी है. टीम में लोकेश राहुल को कप्तानी दी गयी है वहीं टेस्ट में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे शमी को जगह नहीं दी गयी है.

घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी हैं. उन्ही खिलाड़ियों में से एक शाहरुख खान हैं. शाहरुख खान का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत ही जबरदस्त रहा है. लंबे शॉट्स खेलने में माहिर शाहरुख खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, आईपीएल और विजय हजारे ट्रॉफी में कई आतिशी पारियां खेली.

विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान शाहरुख खान ने एक मैच में आखिरी बॉल पर सिक्स जड़कर तमिलनाडु की टीम को जीत दिलाई. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 66, 32, 8, 9, 79, 17, 42 की पारियां खेली हैं। सबसे खास बात यह है कि इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 186 रही है जबकि उनके बल्ले से 20 छक्के भी निकले हैं।

Shahrukh Khan said I am a good batsman ready to play at any position –  News18 हिंदी

तमिलनाडु के धाकड़ बल्लेबाज शाहरुख खान की कुछ आखिरी नॉक
42 (21) विजय हजारे फाइनल में (लिस्ट-ए)
79* (39) बनाम कर्नाटक (लिस्ट-ए)
66 (35) बनाम मुंबई (लिस्ट-ए)
32 (12) बनाम बंगाल (लिस्ट-ए)
33* (15) एसएमएटी फाइनल (टी-20) में

शाहरुख ने इस दौरान 252 रन, 122 गेंद पर बनाये और इस दौरान 20 छक्के लगाये.

Leave a Comment