KPL कश्मीर प्रीमियर लीग 2021 का आगाज बहुत ही तूफानी हुआ.
पहले ही मैच में चौके और छक्कों की जमकर बारिश हुई. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. 6 अगस्त को KPL 2021 का पहला मैच Rawalakot Hawks और Mirpur Royals के मध्य खेला गया.
Mirpur Royals के खिलाफ मैच में Rawalakot Hawks ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में 194 रन बनाये. Rawalakot Hawks के सलामी बल्लेबाज बिस्मिल्लाह खान ने 34 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 59 रन बनाये.
वहीं अहमद शहजाद ने 42 गेंदों पर 7 चौके और 04 छक्के जड़ते हुए 69 रन की पारी खेली. शाहिद अफरीदी ने 5 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 16 रन बनाये. Mirpur Royals की तरफ से अहमद बट ने 20 रन देकर 3 विकेट.
सलमान इरशाद ने 38 रन देकर 2 विकेट और खुशदिल शाह ने 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mirpur Royals की टीम शुरुआत खराब रही और इब्तासम उल हक़ और मोहम्मद ताहा बिना कोई रन बनाये आउट हो गये.
इसके बाद शोएब मलिक ने मोर्च संभालते हुए 51 गेंदों ओअर 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 77 रन बनाये. इनके अलावा शुश्दिल शाह ने 12 रन का जबकि अहमद बट ने 22 रन का योगदान दिया.
Rawalakot Hawks की टीम की तरफ से ज़मान खान ने 28 रन देकर 2 विकेट, शहीद अफरीदी ने 27 रन देकर दो विकेट जबकि आसिफ अफरीदी ने 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
https://twitter.com/kpl_20/status/1423741591164968962
उस्मान शिरवानी और वकास मक़सूद को 1-1 विकेट हासिल हुआ. बिस्मिल्लाह खान को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.