पाकिस्तान की सबसे बड़ा घरेलू टर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी फाइनल मुकाबला खाइबर पख्तूनवा और नॉरदर्न पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए खाइबर पख्तूनवा की टीम ने 50 ओवर में 374 रन बनाये.
हाल ही में पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप खेलने वाले फखर सिर्फ चार ही रन बना सके. लेकिन चार रन से ज्यादा फखर के आउट होने का तरीका चर्चा का विषय बना रहा. फखर को नॉर्दर्न पाकिस्तान के 32 साल के गेंदबाज वकास अहमद ने कुछ ऐसे अंदाज में आउट किया.
फखर जमान का स्टम्प वकास की गेंद पर हवा में तैरते हुए दूर जा गिरा. खाइबर पख्तूनवा की तरफ से इफ्तिखार अहमद ने 102 रन की पारी खेली. इनके अलावा खाइबर पख्तूनवा की तरफ से अशफाक ने 45 रन, कामरान ने 72 रन, रेहान ने 31 रन जबकि आसिफ अफरीदी ने 68 रन की पारी खेली.
साजिद खान ने भी 22 रन और वसीम जूनियर ने 21 रन की पारी खेली. नॉरदर्न पाकिस्तान की टीम की तरफ से मुबसिर ने 52 रन देकर ४ विकेट और वकास ने 3 विकेट हासिल किये.
https://twitter.com/HafizUmar_17/status/1474788414981554190
नॉरदर्न पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज हुरैरा ने मैच के दौरान नमाज अदा की. अपना पहला सीजन खेल रहे मोहम्मद हुरैरा एक तिहरे शतक के साथ अब तक कुल 929 रन बना चुके हैं.