एक ही पारी में सभी दस विकेट लेना कोई आम कारनामा नहीं होता है. और यह रिकॉर्ड जब इंटरनेशनल क्रिकेट में बने तो इसके मायने ही कुछ और होते हैं. मुम्बई टेस्ट में भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर रातों रात स्टार बने एजाज खान को अगले ही मैच में टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौंकाने वाले फैसला लिया है.
न्यूजीलैंड को अगले साल की शुरुआत में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है. एक जनवरी से शुरू हो रही दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हुआ. जिसमें भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 विकेट झटकने वाले स्टार स्पिनर एजाज पटेल को जगह नहीं मिली है.
एजाज पटेल के साथ जो हुआ, उसे सोशल मीडिया में बदकिस्मती कहा जा रहा है. हालांकि, न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने साफ कहा कि एजाज के लिए दुखी होने की जरूरत नहीं है. उन्हें फिर मौका मिलेगा.
ये है न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डेवॉन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, डेरिल मिचेल, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, विल यंग, रचिन रवींद्र, टिम साउथी और नील वैगनर.