Home SPORTS करांची में आया मोहम्मद रिजवान का तूफ़ान, 52 गेंद खेल मचाई तबाही, तोड़ा गेल व कोहली का रिकॉर्ड

करांची में आया मोहम्मद रिजवान का तूफ़ान, 52 गेंद खेल मचाई तबाही, तोड़ा गेल व कोहली का रिकॉर्ड

0
करांची में आया मोहम्मद रिजवान का तूफ़ान, 52 गेंद खेल मचाई तबाही, तोड़ा गेल व कोहली का रिकॉर्ड

पाक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस गेल इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. रिजवान ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 में विस्फोटक पारी खेली.

पाक के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने धमाल मचाते हुए 52 गेंद पर 78 रन की पारी खेली. अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान रिजवान ने 10 चौके लगाये. वेस्टइंडीज के विरुद्ध रिजवान और हैदर अली की विस्फोटक पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के अलावा हैदर ने 39 गेंद पर 6 चौके और ४04 छक्के जड़ते हुए 68 रन बनाए. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 78 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 1500 रन पूरे कर लिए हैं.

पाक के रिजवान (Mohammad Rizwan) टी-20 इंटरनेशनल में 1500 रन के आंकड़े को छूने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान से पहले ऐसा कारनामा टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर मलिक ने किया है.

Image

इसके साथ ही मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 1500 रन पूरे किए, उन्होंने यह कारनामा 42वें पारी में पूरा कर लिया. 42वीं पारी में 1500 टी 20 रन पुरे करते ही रिजवान (Mohammad Rizwan) ने गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आपको बता दें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन 44वीं पारी में पूरा करने में सफल रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here